रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए मामलों का निश्चित समय सीमा में गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारित करें इसमें लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए यह बात तहसील सभागार में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही अपर निदेशक उद्यान श्रीमती गीता त्रिवेदी ने कही।और कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को बहुत कम समय में न्याय मिले शासन की मंशा को साकार बनाने में सभी लोग सहयोग करें अपर निदेशक ने संपूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर का अवलोकन किया।संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि समाधान दिवस में आए मामलों का निश्चित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें।गीता त्रिवेदी अपर निदेशक अयोध्या मंडल व मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने फरियादियों की फरियादे सुनी।चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 150 प्रार्थना पत्र आए जिनमें राजस्व विभाग 75पुलिस विभाग 31 विकास विभाग 26 विद्युत विभाग 6 नगर पंचायत रामनगर 2 आपूर्ति विभाग 7 चकबंदी विभाग के 2 अपर निदेशक कृषि के 2 कुल 150 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें राजस्व विभाग के 8 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौपकर उनके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। वही दो प्रार्थना पत्र वरासत के संबंध में राम गोपाल पुत्र राम नारायण सिंह निवासी सेमराय मृतक राम नारायण सिंह पुत्र जय सिंह दूसरे प्रार्थी दामा देवी पत्नी कृष्ण मुरारी निवासी रामनगर 3 कृष्ण मुरारी पुत्र बुद्धू लाल ने दिया जिसको जिला विकास अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल वरासत करने के निर्देश दिए संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर जिला विकास अधिकारी एकता सिंह ने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए शासन द्वारा समय निर्धारित कर दिया गया है समय रहते ही गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कर आख्या देने के निर्देश व संपूर्ण समाधान दिवस में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से आने को कहा। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे, तहसीलदार प्राची त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी, सीएचसी अधीक्षक डॉ अविचल भटनागर ,एसडीओ विकास सोनी ,ई ओ नगर पंचायत मनीष राय ,एडीओ पंचायत राम आसरे ,थाना रामनगर संतोष कुमार सिंह सहित भारी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।