रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
सरयू नदी में बाढ़ की विभीषिका व नदी की कटान को रोकने के लिए चल रहे ड्रेजिंग कार्य के दौरान दो युवक नदी में डूब गए।इन्हें डूबता देख आस पास के लोग बचाने के लिए दौड़े। जिसमें एक युवक को लोगो के द्वारा बचा लिया गया।जबकि दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। स्थानीय गोताखोरों व ड्रेजिंग टीम लापता यवको की तलाश में जुटी है। हादसे के बाद बाराबंकी व बहराइच पुलिस करीब तीन घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। इसके बाद हल्का लेखपालों ने मौके पर पहुंच सीमा विवाद को सुलझाया।सरयू नदी में कोरिनपुरवा गांव के पास ड्रेजिंग कार्य चल रहा है। प्राप्त जानकारी मुताबिक हैदरगढ़ थाने के सराय रावत गांव निवासी धर्मेश मिश्र (24) वर्षीय बतौर सुपरवाइजर के पद पर तैनात थे। साथ में आजमगढ़ निवासी रवि शुक्ला भी काम कर रहे थे। साथी रवि शुक्ल ने बताया कि शुक्रवार को करीब 10:30 बजे दोनों साथी नदी में नहाने के लिए उतरे थे। अचानक गहरे पानी में पहुंचने पर दोनों साथी डूबने लगे। हादसा देख आसपास के लोगों ने बचाने दौड़ पड़े । इस दौरान रवि को बचा लिया गया।जबकि सुपरवाइजर धर्मेश का कुछ पता नहीं चल सका। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। ड्रेजिंग कार्य के प्रोजेक्ट मैनैजर विशाल पांडेय ने घटना की सूचना रामनगर पुलिस को दी। तत्काल घटनास्थल पर पहुँची रामनगर पुलिस ने त्वरित घटना की जानकारी जरवल थाने को दी।मगर जरवल पुलिस तीन घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। विवाद यहां तक पहुंच गया कि हल्का लेखपालों को मौके पर बुलाना पड़ा। लेखपालों के नाप के मुताबिक हादसा बहराइच जनपद में हुआ है। इसके बाद जरवल पुलिस हरकत में आई।