रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/अश्वनी त्रिपाठी सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।बदोसराय चौराहे से सिरौलीगौसपुर जाने वाले मार्ग पर किंतूर के शमीम की कपड़े की दुकान है। बुधवार की रात करीब पौने नौ बजे शमीम अपनी मारुति वैन में सिलिडर से गैस भर रहे थे। इसी बीच अचानक सिलिडर अचानक फट गया और वैन में आग लग गई। आग की चपेट में आकर मोहम्मद आशिक बुरी तरह से झुलस गए।शमीम की दुकान के कपड़े भी आग में जल गए। आसपास के दुकानदार अपनी दुकान बंद करके भाग खड़े हुए।थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है।एक व्यक्ति आंशिक रूप से झुलस गया है।
रुक नही रही गैस सिलिडर से री-फिलिग :
प्रशासन की सख्ती के बावजूद सिलिडर से वाहनों में गैस भरने का काम नहीं रुक पा रहा है। यही वजह रही बुधवार को मारुति वैन में गैस भरते समय गैस सिलेंडर फट गया।अवैध गैस रिफलिंग करते समय मारुति वैन में लगी अचानक आग
देखते ही देखते आग ने नूरी क्लॉथ हाउस कपड़े की दुकान को लिया अपने आगोश में
मारुति वैन व हजारों के कपड़े हुए जलकर खाक मारुति वैन के पास रखा एलपीजी सिलेंडर के चलते किसी ने आग बुझाने का नहीं किया प्रयास जब तक पुलिस प्रशासन वह फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक चौराहे पर मौजूद सैकड़ों लोगों की सूझबूझ के चलते आग पर काबू पा लिया गया।