ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी । सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा जनपद बाराबंकी में 55 आधार संशोधन केंद्र (यूसीएल) चल रहे है जिनके माध्यम से नाम, पता,जन्मतिथि, मेल,मोवाइल नंबर इत्यादि का आधार में संशोधन किया जाता है इस क्रम में जनपद के समस्त आधार संशोधन केंद्र संचालको के लिए जनपद स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे सीएससी राज्य मुख्यालय से आये सीएससी आधार स्टेट प्रतिनिधि नवल किशोर शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी वी एल ई यूआईडीएआई के गाइड लाइन के अनुसार कार्य करे।आधार सुधार के लिए ग्राहकों से निर्धारित शुल्क 50 रुपया ही लिया जाए। यूआईडीएआई के द्वारा जारी दस्तावेजों का ही प्रयोग करें।ट्रेनिंग सेशन के अंत में सभी वीएलई के समस्याओं को सुना गया और उसका निराकरण किया गया।
सीएससी जिला प्रबंधक रवि वर्मा, राजेश गुप्ता और जिला समन्वयक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की जनपद के सभी सीएससी संचालक सही ढंग से कार्य करें। कोई भी समस्या होने पर जिला टीम से संपर्क करें।इस प्रशिक्षण में सीएससी के कर्मठ संचालकों ने जोश के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान सीएससी के राज्य परियोजना प्रबंधक क्षितिज तिवारी ने सीएससी से संबंधित सभी कार्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और बताया की सीएससी केंद्र संचालक द्वारा अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए उसे सीएससी के प्रत्येक कार्य को करना आवश्यक है।