टूटी पुलिया की बाउंड्री वाल
रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।लोक निर्माण विभाग की खाऊ कमाऊ नीति के चलते घटिया सामग्री से बनाई जा रही पुलिया की बाउंड्री वाल बनते ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई ।विदित हो कि लोक निर्माण विभाग खंड 1 के ठेकेदार के द्वारा उधौली सिरौलीगौसपुर रोड पर महमदपुर गांव के समीप एक नाले पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है जिसमें आधी पुलिया की छत डालकर साइड में बाउंड्री वाल का निर्माण कर के आवागमन शुरू कर दिया गया था जिसकी बाउंड्री वाल बनते ही टूट कर बिखर गई है शेष छत के निर्माण के लिए बनाए गए जाल में सरिया भी मानक विहीन डाली जा रही है यदि समय रहते इसकी गुणवत्ता की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यह कितने दिनों तक टिकाऊ होगी कहा नहीं जा सकता है।