रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल बाराबंकी।रामनगर तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कोर्ट के ठीक सामने से कोर्ट कर्मी शिवराज पुत्र विश्राम नथनापुर थाना रामनगर जिला बाराबंकी की बाइक चोर गायब कर उड़ा ले गए।प्राप्त जानकारी मुताबिक शाम 5 बजे के आस पास फ़ैसन प्रो मोटरसाइकिल UP32 GP6192 खड़ी थी जो चोरी हो गयी।जब कोर्ट कर्मी कोर्ट से घर जाने के लिये बाहर निकला तो उसकी बाइक वहां पर मौजूद नही मिली।कोर्ट कर्मी ने काफी खोजबीन की लेकिन उसकी बाइक प्राप्त नही हुई,तब कोर्ट कर्मी ने रामनगर थाने पर मोटरसाइकिल चोरी होने का प्रार्थना पत्र दिया है।