प्रापर्टी डीलर व पत्रकार से की गयी लूटपाट की घटना का सफल अनावरण
ब्यूरो रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बाराबंकी:थाना रामनगर क्षेत्र में विगत दिनों प्रॉपर्टी डीलर व पत्रकार के साथ रात्रि में की गई लूटपाट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक अदद तमंचा व लूट के आठ हजार दो सौ बयासी रुपयों में से 6000 रुपये बरामद कर घटना का खुलासा कर दिया है वादी मो0 तौफीक पुत्र मो0 रफीक निवासी कस्बा व थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी ने थाना रामनगर पर सूचना दिया था कि 30.मई 2022 को मैं अपने दोस्तों के साथ कार से रामनगर आ रहा था तभी 04 – 05 अज्ञात लोगों ने नथनापुर लोधपुरवा पुल पर 8200/- रुपये लूट लिए। उक्त सूचना पर थाना रामनगर पर लूटपाट की धाराओ में बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश पर थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से अभियुक्त मनोज उर्फ मनोहर पुत्र जयश्री .चन्दर उर्फ राजेश पुत्र नाथूपाल निवासीगण नयापुरवा मजरे रामपुर महासिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को लोधपुरवा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मनोज उर्फ मनोहर के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद कारतूस बरामद करके पुलिस ने उक्त सम्बन्ध में थाना रामनगर पर धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत करके अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।