रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी की तहसील रामनगर अंतर्गत ददौरा ग्राम सभा में श्री राम कथा व विराट रूद्रमहायज्ञ का आयोजन भक्तो द्वारा किया जा रहा है।जिसका स्थान अलौकिक प्राकृतिक है जो बाबा रतन पांडेय की समाधि व ऐतिहासिक धरोहर बरगद का विशाल वटवृक्ष जो पूरे उत्तरप्रदेश में अनोखा अजूबा है जो कई बीघो में एक वटवृक्ष फैला है जिसको देखने दूर दूर से लोग आते जाते रहते है उसी की छाया के नीचे श्री राम कथा का भव्य कार्यक्रम होगा। ग्राम ददौरा के प्रांगण में 27 मई से 07 जून 2022 की
शायं 07 बजे से रात्रि 10बजे तक कथा चलेगी।आज बुधवार भव्य कलश शोभा यात्रा में १०१कलश महिलाओं बालिकाओं के द्वारा कलश में जल भरकर सिर पर रखकर कलश यात्रा निकाली गई।श्री राम जन्मोत्सव 06 जून 2022 को होगा।यज्ञ की पूर्णाहुति 07 जून को होगी।
विशाल भंडारे का आयोजन 08 जून को होगा।यज्ञ अधिष्ठाता सुनील महाराज (प्रयागराज)कथा व्यासस्वामी गोपालाचार्य महाराज प्रयागराज
कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।वही समाजसेवी (पूर्व सैनिक)अवध राज सिंह व ददौरा के समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से रामकथा सहित पूरे कार्यक्रम किए जायेंगे।