सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 1 जून से 15 जून तक पूरे जनपद में चलेगा
रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी: बुधवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 1 जून से 15 जून तक का शुभारंभ बुधवार को डॉक्टर राम जी वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी द्वारा आरसीएच सभागार बाराबंकी में बच्चों को ओआरएस पैकेट देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ओ आर एस एवं जिंक के महत्व के बारे में बताया गया ,साथ ही साथ खाने के पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की सलाह दी गई।और शौचालय के प्रयोग एवं साफ जल पीने के उपयोग के बारे में बताया गया। इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक घर पर जिसमें 2 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को ओ आर एस का पैकेट देना है तथा जिन घरों में दस्त से ग्रसित बच्चे हैं उन घरों में ओआरएस पैकेट के साथ जिंक देना भी अनिवार्य बताया है। बीमारी के दौरान और बीमारी के बाद भी आयु के अनुसार बच्चे को स्तनपान एवं ऊपरी आहार जारी रखने की सलाह दी डॉक्टर रामजी वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने, इस अवसर पर डॉ केएन त्रिपाठी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डॉ राजीव सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ पंकज चौधरी ,आफताब अंसारी, डॉक्टर सौरभ शुक्ला, डॉक्टर उपांत राव डोगरे, एस एम ओ नितिन खन्ना, सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।