सूरतगंज/बाराबंकी
रिपोर्ट/दीपक सिंह सरल
जेष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल के पावन अवसर पर शहर से लेकर गांव की गलियों तक जगह-जगह भव्य भंडारों का आयोजन किया गया।कहीं बेसन की बूंदी का प्रसाद तो छोला चावल,पूरी सब्जी और भक्त शरबत बांटते नजर आए।भीषण गर्मी भी भक्तों को प्रसाद वितरण से रोक नहीं पाई।इसी क्रम में हनुमान मंदिर ग्राम पंचायत नंदऊपारा में ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह की अगुवाई में,उदय नगर चौराहे पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह व नीरज सिंह ने तो इसी गांव में दद्दन सिंह ने भी भंडारे का आयोजन किया।वही ग्राम पंचायत सदस्य महासभा तहसील फतेहपुर के उजरवारा में जिला संगठन मंत्री अरुण कुमार वर्मा द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे तहसील उपाध्यक्ष फतेहपुर पंकज कुमार के साथ सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।