रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी। शनिवार की बीती रात मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के छेदा चौकी अंतर्गत ओरीपुर गांव पोस्ट भिरिया निवासी राकेश मिश्रा पुत्र गार्गी प्रसाद के जनेव को काट कर चोर बक्से की चाभी निकाल ले गए और छत के ऊपर चढ़कर जीने के सहारे घर में दाखिल होकर कमरे में रखे बक्शे का ताला तोड़कर दहेज में मिले जेवरात एक जोड़ी झुमकी सोने की एक मांग बेंदी एक सोने की नाथ , सोने की तीन अगूंठी , सोने की एक चैन , दो जोड़ी पायल चांदी की कमर पेटी , हाथ फूल सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इन बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर थाना क्षेत्र के लोग हतप्रभ हैं। वही सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा रात्रि के समय गश्ती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। और इन चोरियों के कारण जगह- जगह जुआ, शराब का अड्डा जमता है। अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो लोगों का जीना दूभर हो जाएगा।