रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/आशीष मिश्र
रामनगर बाराबंकी। सूरतगंज बिजली सब स्टेशन की फीडर ट्रॉली में ब्लास्ट होने के 34 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली आपूर्ति शुक्रवार रात 12 बजे बहाल हुई। लेकिन विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर 9:36 बजे ही बिजली सप्लाई चालू होने की झूंठी सूचना शेयर कर दी गई थी।
गुरूवार दोपहर करीब दो बजे सूरतगंज पावर हाउस के फीडर ट्रॉली में टेक्निक फॉल्ट की वजह से आग लग गई थी। इससे इलाके के सूरतगंज,रानीगंज व जिगनी फीडर के करीब 200 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप चल रही थी। हलाकि शुक्रवार रात 12 बजे टेक्निकल फॉल्ट ठीक होने के बाद सभी फीडर नॉर्मल हो सके। इस दौरान 34 घंटे तक आपूर्ति प्रभावित होने से लोग उमस भरी गर्मी में बेचैन नजर आए। लोगों को बिजली पानी के लिए भी परेशानी उठानी पड़ी। ट्रॉली ब्लास्ट होने से सूरतगंज ,रानीगंज, अमराईगांव, महार, लंगोटहा, मधवाजलालपुर, सरसवां, कड़ाकापुर, बनर्की, भैरमपुर समेत 200 गांवो में बिजली संकट छाया रहा। रामनगर डिबीजन के अधिशासी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि सभी फीडर नार्मल हैं।