ब्यूरो रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/राजेश कुमार
बाराबंकी: मिट्टी खनन में लगे डंपर की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीण हंगामा करने लगे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने शांत कराया।सादुल्लापुर के मानेंद्र कुमार पुत्र मुन्नालाल शुक्रवार को पत्नी 27 वर्षीय मीना और आठ माह के पुत्र आयुष को लेकर कोठी चौराहे पर दवा लेने गए थे। लौटते वक्त हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर कारी पुरवा मोड़ के पास पीछे से आए डंपर बाइक को कुचलता चला गया। इसमें मीना कुमारी व आयुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मानेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने घायल मानेंद्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी ले गए। घटना से आक्रोशित परिवारजन व ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख कोठी व असंदरा पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने डंपर में फंसे शव को निकलवाया। क्षेत्राधिकारी सदर नवीन कुमार सिंह ने स्वजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।