रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी
जनपद बाराबंकी अंतर्गत तहसील रामनगर के ग्राम सभा लोहटी जई के प्राथमिक विद्यालय गेट के ठीक सामने बीती रात्रि करीब 12 बजे के आस पास खंभे से ग्यारह हजार बोल्टेज के एल्यूमिनियम तार जलकर
बीच रोड पर टूट कर गिर गया जिससे सैकड़ों ग्रामीण पूरी रात्रि करंट की दहशत से जागते रहे।ग्रामीणों ने रामनगर बुढ़वल पावर हाउस पर फोन किया परंतु कर्मचारियों ने किसी का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। बिजली प्रशासन सोता रहा।
रात्रि में विद्युत विभाग कर्मचारी सोते रहे नही उठा फोन तो ,पी आर वी 112 ने ग्रामीणों की करी मदद
जब ग्रामीणों ने लाइनमैन को मिलाया तो उनका भी फोन नही उठा।थक हारकर अंत में लोगो ने पी आर वी 112 पर ग्रामीणों ने फोन मिलाया तब पुलिस वालो ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अभी लाइट कट करवा रहे है। आप लोग रोड पर न निकले अपने घर में रहे।तब जाकर रोड पर पड़े तारो से लाइट कट की गई।आपको अवगत करा दे ये तार काफी पुराने हो चुके है जिसकी वजह खंभे की प्लेट से टूट कर नीचे गिर गया।जिसकी वजह से एक बकरी की मौत हो गई खैर जनहानि नही हुई लोग बाल बाल बच गए अगर पुलिस नही आती तो बड़ी घटना घट सकती थी।सोचने वाली तो यह बात है की क्या बिजली विभाग के कर्मचारी रात्रि में काम नहीं करते रात्रि में सिर्फ और सिर्फ सोते रहते है।पूर्व प्राथमिक विद्यालय लोहटीजई के पास तार बहुत देर तक जला जिससे आस पास के रहने वाले ग्रामीण जयचंद्र रावत, हाकिम खान, वली खान,राजा खान,मोहम्मद रियाज, गयाश,मुन्ना भूरे,होली,संजय राणा,राजेश रावत,सुंदर लाल गौतम, गुंजा,मुन्नू,सहित सैकड़ों ग्रामीण पूरी रात्रि ग्यारह हजार बोल्टेज के तार गिरने से दहशत में रहे।पत्रकार ने जब लाइनमैन को सुबह करीब आठ बजे फोन मिलाया तब जाकर ग्यारह बजे तार देखने आए।हालांकि लाइनमैनो द्वारा आनन फानन में दोपहर दो बजे तक तार सही कर बिजली चालू कर दी गई।