रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
उपजिलाधिकारी तान्या की अगुवाई तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे की देख रेख मे रामनगर चौराहा सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर सड़क के किनारे फैलाये गये अतिक्रमण को हटवाया गया।शुक्रवार को एक बार फिर उप जिलाधिकारी की अगुवाई में ईओ मनीष कुमार राय थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ बुढ़वल चौराहे से लेकर फतेहपुर मार्ग और केसरीपुर तिराहे तक अभियान चलाकर सड़क के किनारे अवैध तरीके से फैलाये गये अतिक्रमण को जे सी बी से हटवा दिया।दुकान के आगे रखी टीन सेड सड़क के किनारे रक्खी लकड़ी की गुमटी नुमा दुकानों को गाड़ियो पर लदवाकर नगर पंचायत भेजवा दिया गया। वही तीन दिनों से नगर पंचायत की ओर से ऑटो रिक्शा से कस्बा भ्रमण कर माइक के द्वारा बताया जा रहा था कि दुकान के सामने जो अतिक्रमण है उसको स्वयं हटा ले अन्यथा प्रशासन की देख रेख में बुलडोजर से गिरा दिया जायेगा।कुछ दुकानदारो ने चेतावनी को अनसुना कर अतिक्रमण बनाये रखा।तहसील प्रशासन की ओर से चल रहे अभियान के तीसरे दिन विभिन्न स्थानों पर बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया गया।जिससे चौराहे पर दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा अपने-अपने दुकानों के सामने से टीन सेड आदि सामान हटाने में जुटे रहे कुछ दुकानदार यह भी कहते दिखाई पड़े की सारी दुकानदारी चौपट हो गई।इस भीषण तपती गर्मी में ग्राहक दुकान के अंदर आने से कतराएंगे वहीं कुछ लोग यह भी कहते दिखाई पड़े कि आए दिन अतिक्रमण के कारण मुख्य मोड़ों पर दुर्घटनाएं होती रहती थी।वही एस डी एम तान्या ने आक्रमणकारियो को सख्त निर्देश देते हुए कहां कि किसी भी दुकानदार के द्वारा अगर अतिक्रमण फैलाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।