रिपोर्ट:आशीष मिश्रा
हैदर गढ़ बाराबंकी, नगर पंचायत हैदरगढ़ को जल्दी नगर पालिका परिषद का दर्जा मिल जाएगा जिस की कवायद शुरू कर दी गई तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के नगर पंचायत हैदर गढ़ व नगर पंचायत सुबेहा सीमा विस्तार करने का शासन ने प्रस्ताव मांगा था बुधवार को उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने हैदर नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया भेजे गए प्रस्ताव में नगर पंचायत हैदरगढ़ से सटे हुए ग्राम पंचायत के 9 गांव को काटकर नगर पालिका परिषद में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है प्रस्ताव में रानापुर ग्राम पंचायत के गांव मिश्रण पुरवा नरेंद्रपुर वह नगर पंचायत के हैदर गढ़ का पूरा भटखेरा वार्ड लिलौहरा अंसारी ग्राम पंचायत का गांव पूरे निरंजन दास बाबा व पेचरू वा ग्रामपंचायत व जाशे पुर ग्राम पंचायत का दीवान खेर उर्फ बाबा का पुरवा शामिल किया गया है अब शासन की स्वीकृति मिलने के बाद हैदर गढ़ नगर पंचायत से नगर पालिका परिषद बन जाएगा अभी तक है हैदरगढ़ नगर पंचायत में लिधौरा वार्ड पूरे मितिए वार्ड सुभाष वार्ड ब्रह्मांड वार्ड घोसियाना वार्ड कोठी वार्ड सब्जी मंडी वार्ड ठाकुरद्वारा वार्ड सहित कुल 10 वार्ड आते थे अब ग्रामीण अंचल के 9 गांवों को शामिल कर लेने पर यहां वार्ड भी बढ़ जाएंगे
उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने बताया कि हैदर गढ़ के सीमा विस्तार के लिए शासन ने प्रस्ताव मांगा था जिसका प्रस्ताव शासन को बुधवार को भेज दिया गया शासन से स्वीकृति मिलने पर हैदर गढ़ नगर पंचायत का विस्तार करके इसे नगर पालिका का दर्जा जल्द मिल जाएगा साथ ही यह भी बताया कि सुबेहा नगर पंचायत का विस्तार करने का आदेश भी शासन से प्राप्त हो गया है शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा