रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रामनगर विधानसभा की बुढ़वल शुगर मिल के लिए बजट में 50करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।जिससे 5000 टीडीएस क्षमता की नई चीनी मिल रिफाइंड शुगर कोजन प्लांट एवं आसवनी की स्थापना हो सके।इस बात की जानकारी होते ही क्षेत्र के किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया है।बुढ़वल शुगर मिल के चल जाने से जहां एक ओर क्षेत्र के किसानों की समस्या दूर होगी वहीं तमाम बेरोजगारों को भी इस फैक्ट्री के चलने से रोजगार मिलेगा।