दरियाबाद के दहेज के लोभी मोहम्मद तारिक ने की थी नगमा की बड़ी बहन से शादी उसकी मौत हो जाने के बाद नगमा से हुई शादी तो अब उसकी भी हुई मौत,अब तीसरी औरत के साथ मुंबई में कर रहा ऐश
रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
दरियाबाद(बाराबंकी)तहसील रामसनेहीघाट के दरियाबाद थाना अंतर्गत मोहल्ला घड़ियाली नई बाजार के निवासी मोहम्मद तारिक पुत्र यासीन के साथ गणेशपुर की नगमा पुत्री अजीज की शादी मोहम्म्मद तारिक से 18/9/2016 को हुई। नगमा की बड़ी बहन यानि तारिक की पहली बीबी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद दहेज के लोभी मोहम्मद तारिक के साथ दूसरी शादी हुई थी।हैसियत के हिसाब से नगमा के पिता ने दहेज भी दिया था।लेकिन दहेज के लोभियों का पेट फिर भी नहीं भरा तो उन्होने अपाचे मोटरसाइकिल की मांग की लेकिन पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से वह मोटरसाइकिल नही दे पाए।जिसकी वजह से नगमा के सास ससुर देवर व पति आए दिन नगमा को परेशान किया करते थे।नगमा के भाई हसीब ने लिखित सूचना दरियाबाद थाने पर दी है की मेरी बहन को जहर खिला के मार दिया गया है।परंतु थाने के पुलिसकर्मियों ने नगमा के सास ससुर और देवर को गिरफ्तार नहीं किया है न ही कोई कार्यवाही की है।तो नगमा के भाई ने थक हारकर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।मोहम्मद तारिक ने पूर्व में भी बड़ी बहन से शादी किया थी जिसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों हो गई थी।तो तारिक ने छोटी बहन नगमा से शादी कर ली और 20/5/2022 को उसकी भी मौत हो गई है।लड़की के भाई ने तारिक के माता पिता और उनके पुत्र पर आरोप लगाया है की मेरी बहन को जहर खिला के मार दिया है।नगमा का पति तारिक मुंबई में रहता और उसने तीसरी शादी भी कर ली है।तारिक पत्नी के मर जाने के बाद भी नहीं आया।आपको बता दे नगमा को न तो पैसे देता था न ही उसके पास कोई फोन था जिससे वह अपने परिजनों से दुख दर्द बयां कर सके।ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस को शख्त से शख्त कार्यवाही करनी चाहिए।