रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
जेष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल के अवसर पर तहसील रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों व मंदिरों पर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ के साथ बजरंगबली के भक्तों ने भंडारे आयोजित कर लोगों में प्रसाद वितरण किया।तहसील रामनगर के ग्राम बरियारपुर स्थित बाबा झाड़ूले दास आश्रम पर ग्राम उठखरा निवासी भागु पुत्र नत्था ने छोला सब्जी बुंदिया आदि का प्रसाद श्रधालुओ व राह गीरों मे वितरण किया। वहीं बाबा जी के आश्रम पर बुढ़वल स्टेशन निवासी रामगोपाल पांडे ने पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण कर भंडारे आयोजन किया।वहीं थाना रामनगर पर थाना अध्यक्ष संतोष सिंह की अगुवाई में समस्त स्टाफ के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वही न्यू शुक्ला मार्केट रामनगर में शुक्ला परिवार के सहयोग से भंडारा आयोजित किया गया।जिसमें अनंत राम यादव, विपिन कुमार ,संदीप कुमार ,प्रमोद शुक्ला मोहित मिश्रा आशीष मिश्रा उमाकांत तिवारी नवनीत शुक्ला आदि ने सहयोग प्रदान किया। इसी क्रम में ग्राम सीहामऊ मजरे भवानीगंज में रामू गुप्ता के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें पूरी छोला चावल बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया इसी क्रम में बिछलखा मे शंकर दयाल मिश्रा के द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें सदन मिश्रा सोनू मदन रामू मिश्रा ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। वही अल्लापुर में विनय मिश्रा के संयोजन में अजय मिश्र के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मोनू मिश्रा बाला मिश्रा रत्नाकर अभय कुमार मिश्रा पिंटू सत्येंद्र अनूप मिश्रा का सहयोग रहा।इसी प्रकार देवाराम मिश्रा ने भी भंडारे का आयोजन किया राहुल मिश्रा के द्वारा आने जाने वाले राहगीरों को पूरी सब्जी बूंदी का प्रसाद ग्रहण कराया। समूचे तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों व मंदिरों पर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।