रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
तहसील क्षेत्र में तेज रफ्तार आई धूल भरी आंधी व पानी से विशेषकर बागान मालिकों को काफी नुकसान पहुंचा है उनकी आम की फसलें नष्ट हुई है। समूचे तहसील क्षेत्र में समाचार लिखे जाने तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है। प्राप्त विवरण के अनुसार दोपहर के बाद आई तेज रफ्तार आंधी व पानी से आम की फसलों का भारी नुकसान हुआ है ग्राम बिंदौरा मसूदा मऊ अमोली कला कस्बा रामनगर देवसानी कुम्भरवा सहित तमाम स्थानों पर बड़ी-बड़ी आम की बागो में आंधी तूफान के चलते आम की फसलों का नुकसान हुआ है। जगह जगह पेड़ भी गिर गए हैं। समाचार प्रेषण तक तहसील क्षेत्र में कोई जनहानि की खबर नहीं प्राप्त हुई है। पेड़ों की डाले टूट कर गिर जाने के चलते विद्युत विभाग को मामूली नुकसान हुआ है तथा सड़क मार्गों पर पेड़ की डालें गिर जाने के चलते आवागमन में भी बाधा हुई है।