रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत बुढ़वल चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लगभग दस हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया सुबह घटना की जानकारी होने पर सेल्समैन ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी है प्राप्त विवरण के अनुसार बीती रविवार की रात अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन सुरेश गुप्ता अपनी दुकान बंद कर अपने कमरे में जाकर सो गया रात्रि में ही अज्ञात चोरों ने दुकान की शटर का ताला तोड़कर अंदर जाकर कैस बॉक्स में रखी 10 हजार की नगदी उठा ले गए सुबह चोरी की जानकारी होने पर सेल्समैन सुरेश गुप्ता ने स्थानीय थाने पर इसकी जानकारी दी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक हरिप्रसाद सरोज ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गनीमत यह रही कि चोरों ने नगदी ले जाने के अलावा शराब ले जाना मुनासिब नहीं समझा।