रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत फतेहपुर मार्ग पर जफरपुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार डीसीएम ने पैदल जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त विवरण के अनुसार असलम निवासी सरदार गंज किसी कार्य से फतेहपुर मार्ग पर पैदल रामनगर की तरफ आ रहा था।जब वह जफरपुर मोड़ के समीप पहुंचा उसी वक्त पीछे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी रामनगर पहुंचाया।जहां पर हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया।