रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर तहसील के अंतर्गत लोधेश्वर महादेवा में हल्का लेखपाल सुरेश चंद गौतम तथा महादेवा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ अभियान चलाकर सड़क के किनारे अवैध रूप से फैलाए गए अतिक्रमण को हटवाया। बताते चले कि दो दिन पूर्व महादेवा में हल्का लेखपाल सुरेश चन्द व चौकी प्रभारी अनिल पाण्डेय द्वारा संयुक्त रुप से डुग्गी मुनादी कराई गई थी।कि 48 घंटे के अंदर अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी, उसी के परिप्रेक्ष्य में आज दोपहर करीब 2:00 बजे हल्का लेखपाल व महादेवा चौकी प्रभारी ने भारी पुलिस बल के साथ अभियान चलाकर सड़क के किनारे अवैध रूप से फैलाए गए अतिक्रमण हटवाया। वही अतिक्रमण हटाने की टीम को देखकर अतिक्रमणकारियों में भय का माहौल देखने को मिला। जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था उनके विरुद्ध धारा 290 के तहत जुर्माना वसूला गया।तथा सख्त हिदायत दी गई। चौकी प्रभारी ने कहा की अगर दोबारा अभियान चलाया गया तो निश्चय ही अतिक्रमणकारियों को जेल भेजा जाएगा।वही महादेवा मंदिर द्वार के सामने लगी बिसात खाना की दुकानो के दुकानदारों को भी सख्त हिदायत देते हुए अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी। इस अवसर पर हल्का लेखपाल सुरेश चंद्र गौतम, महादेवा चौकी प्रभारी अनिल पांडे, कांस्टेबल एस.डी.वर्मा, कांस्टेबल उदय बहादुर ,कांस्टेबल प्रवीण कुमार, राजेश सैनी होमगार्ड इंद्र कुमार शुक्ला पीआरडी, गुड्डू डी.सी. इस अभियान में सम्मिलित थे।