सूरतगंज/बाराबंकी
रिपोर्ट/दीपक सिंह सरल
उत्तर प्रदेश की राजधानी के करीबी जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर में कार्यरत लेखपाल साकेत रावत का एक वीडियो शनिवार से लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।जिसमे लेखपाल अपने आपको संघ का अध्यक्ष बता रहे है।लेखपाल एक व्यक्ति से बोल रहे हैं कि कितना रुपया है सामने वाला व्यक्ति बोल रहा है 20 हजार और 34 हजार कितना हुआ किसी तीसरे व्यक्ति ने बताया 54 हजार हुए जिसे लेखपाल ने जल्दी जल्दी अपनी जेब में रख लिया।शनिवार की दोपहर लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल होते ही तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। वीडियो में लेखपाल एक चाय की दुकान पर व्यक्ति से रुपए ले रहे हैं वही लेखपाल कह रहे है कि बाकी के रुपये कब मिलेंगे जिसका वीडियो किसी व्यक्ति ने बना कर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।इस पूरे मामले में एसडीएम ने लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा।तो लेखपाल ने बताया कि व्यक्तिगत लेनदेन का मामला है जिसका वीडियो किसी व्यक्ति ने शाजिशन वायरल किया है।जबकि पैसे हमने एक शादी में दिए थे जो वापस मिले है जिसका वीडियो बना कर वायरल कर हमे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।वही इस सम्बंध में एसडीएम तहसील फतेहपुर ने बताया कि पूरे मामले पर लेखपाल का स्पष्टीकरण मांगा गया है।जांच में दोषी मिलने पर लेखपाल के विरुद्ध शख्त से शख्त संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी।