सूरतगंज/बाराबंकी
रिपोर्ट/दीपक सिंह सरल
ग्राम पंचायत सदस्य महासभा सदस्यता अभियान के बीच रायबरेली इकाई के जिला अध्यक्ष कौशल किशोर वर्मा की अध्यक्षता में बीते रविवार एक बैठक बछरावां ब्लॉक के बन्नावा ग्राम पंचायत में की गई।जिसमे सर्वसम्मति से रामकरण को जिला रायबरेली प्रवक्ता,संदीप को ग्राम पंचायत बन्नवा का अध्यक्ष,किरन को उपाध्यक्ष, रामकरन को महामंत्री,सीमा को सचिव,फूलदुलारी को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया।जिसमें अजय दीक्षित,धर्म प्रकाश, रामेश्वर,इंद्रेश शर्मा,रमेश कुमार गौतम,राजरानी,लीलाधर,अरुणमिश्रा,देवतादीन,सुमित्रा,संकटा श्रीनाथ आदि लोगों ने संगठन की सदस्यता ली।एक सुर में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने महासभा संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।जिला अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।