रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
गनेशपुर (बाराबंकी)थाना रामनगर अंतर्गत लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 रेलवे स्टेशन चौकाघाट से 500 मीटर दूरी पर दुर्गापुर मोड़ के समीप हाईवे पर अज्ञात रोडवेज बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी मुताबिक रमेश निवासी उसरा थाना कैसरगंज बाइक संख्या यूपी 40 पी 7074 से अपनी मां के साथ ग्राम तेलवारी में अपनी बुआ के अंतिम संस्कार में आए थे। अपने घर वापस लौटते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर जब रमेश लहडरा दुर्गापुर मोड़ के बीच पहुंचे तभी अचानक ब्रेक लगाने पर उनकी मां रघुराजा 45 वर्षीया मोटरसाइकिल से नीचे गिर गई पीछे से आ रही तेज रफ्तार की रोडवेज वाहन की चपेट में आ गई जिसके चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई।मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक रणजीत सिंह यादव हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ने आनन फानन एंबुलेंस से मृतक महिला व घायल बाइक चालक को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।घटना की सूचना पाकर सी एच् सी रामनगर पर पहुंचे एसआई विष्णु कुमार शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करने के पश्चात पीएम के लिए जिला मर्चरी बाराबंकी भेज दिया।मृतका के पुत्र ने बताया कि रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे मेरी माँ की मौत हो गई।