रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/दीपक सिंह सरल
बीते सोमवार ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह के निर्देश पर महासभा के सीतापुर जिला प्रभारी लवकुश वर्मा ने बासुड़ा में बैठक कर सर्वसम्मति से महासभा का राजकुमार को रामपुर मथुरा ब्लॉक अध्यक्ष,सुरेश कुमार को न्याय पंचायत मनोचा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।बदरुद्दीन खान,राममनोरथ गुप्ता,विनोद कुमार,नादिर खान,ताज मोहम्मद,अदनान खान,उमर खान,राम प्रताप सहित दर्जनों लोगों ने महासभा की सदस्यता ली।इस दौरान महमूदाबाद तहसील मुख्य संगठन मंत्री दीपक कुमार विमल सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।