रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
गनेशपुर(बाराबंकी)जनपद बाराबंकी के रामनगर थाना अंतर्गत गनेशपुर में सोमवार की रात्रि करीब दो बजे विषैले सांप ने रात्रि में सो रही 12 वर्षीया वर्षा सैनी पुत्री स्वर्गीय दीपक सैनी को जहरीले सांप ने हाथ पे सर्पदंश कर दिया।जिससे परिजनों ने आनन फानन में झार फूंक के लिए बडनपुर के गजा पुरवा ले गए लेकिन झाड़ फूंक से विष नही निकल पाया तो परिजन तुरंत ही रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए वंहा के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया कि जिला अस्पताल ले जाओ तो पूर्व प्रधान शिवराम गुप्ता बाराबंकी व लोहिया लखनऊ सरकारी अस्पताल ले गए तो वँहा के डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया और डॉक्टरों ने पी एम करने के लिए कहा लेकिन परिजन तैयार नही हुवे।वर्षा सोनी की विधवा माता ज्योति सैनी व उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मौके पर पहुँचे गनेशपुर लेखपाल राम सुफल वर्मा व लेखपाल विकास यादव ने जांच पड़ताल की और परिजनों से पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन परिजनों ने पीएम कराने से बिल्कुल मना कर दिया।