रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
सफाई कर्मचारी तैनात होने के बावजूद भी नहीं हो रहा सफाई का कोई काम गांव में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है ग्राम वासियों की नहीं सुनने वाली सफाई कर्मी बॉर्बी।
प्राप्त विवरण के अनुसार ब्लॉक रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोली कीरतपुर में तैनात सफाई कर्मचारी बॉर्बी जोकि महीने में कभी कबार एक बार आती है और अपने साथ किसी दूसरे व्यक्ति को लेकर इधर-उधर थोड़ा बहुत साफ सफाई करके चली जाती है। लगभग एक महीना हो रहा है बॉर्बी ने अमोली किरतपुर पंचायत का मुंह नहीं देखा जबकि इस समय प्राइमरी पाठशाला से लेकर गांव गली के खड़ंजा तथा नालियां गंदगी से फटी पड़ी हैं।गांव में शादी विवाह के कार्यक्रम होने की वजह से स्कूल के चारों तरफ तथा स्कूल प्रांगण में गंदगी का साम्राज्य है वही गांव की नालियां कूड़े से पट गई है।तथा नालियों का पानी रोड पर वा खड़ंजे पर बह रहा है। जिसके कारण मच्छरों का भी आतंक बढ़ा हुआ है। ग्राम वासियों का कहना है यदि सफाई नहीं हुई तो नाना प्रकार के रोगों से हम लोगों को ग्रसित होना पड़ेगा।