सूरतगंज/बाराबंकी
रिपोर्ट/दीपक सिंह सरल
शनिवार को ब्लॉक क्षेत्र बछरावां के वालकेश्वर मंदिर पर ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह के निर्देश पर महासभा के रायबरेली जिला अध्यक्ष कौशल किशोर वर्मा की अगुवाई में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में सदस्यों को संबोधित करते हुए रायबरेली जिला अध्यक्ष कौशल किशोर वर्मा ने कहा कि आजादी से अब तक ग्राम पंचायत सदस्यों का सिर्फ और सिर्फ शोषण हुआ है जो कि बहुत ही चिंता का विषय है।अपने अधिकारों को ना जान पाना एकजुटता ना होने के कारण ग्राम पंचायतों को अबतक वास्तविक सम्मान नहीं पा रहा है।सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में भेजे जाने वाली विकास की धनराशि का भी बंदरबांट हो रहा है।जिस दिन ग्राम पंचायत सदस्य लामबंद हो जाएंगे उस दिन ग्राम पंचायतों का चहुंमुखी विकास भी होगा और सदस्यों का शोषण भी नहीं होगा। हमारी और आपकी एकजुटता से ही ग्राम पंचायत सदस्यों को उनके अधिकार मिल सकेंगे।इसलिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे मन से संगठन को मजबूत करने में लग जाएं जिससे आने वाले समय में ग्राम पंचायत सदस्यों को उनके अधिकार मिल सके।और ग्राम पंचायतों में सद्स्यों की मजबूत दखल भी होगी।लगभग तीन घंटे चली मासिक बैठक में संगठन के विस्तार और संगठन को मजबूत करने सहित अनेक बिंदुओं पर गंभीर रूप से चर्चा की गई।इस दौरान जिला अध्यक्ष कौशल किशोर वर्मा के साथ अशोक कुमार,शन्नो,राजाराम,मोहम्मद जुबेर अहमद,जनार्दन,अशोक कुमार,राम शंकर,पिंकी सोनी,चंद्र किशोर,प्रेम चंद्र,सीमा भारती, ललित बाजपेई,रमजान,संदीप कुमार बाजपेई,अंकुर बाजपेई, आशीष कुमार मौर्य,बेबी कुमारी, शाकिर अली सहित अनेकों ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।