रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम सभा कांप फतेउल्लहपुर मजरे भगौतीपुर में आधी अधूरी स्ट्रीट लाइटो के लगने से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत कांप फतेउल्लहपुर में लगने वाले मजरो में स्ट्रीट लाइट का कार्य महादेवा ट्रेडर्स के द्वारा हैवेल्स कंपनी 25 वाट की लाइट लगाई जा रही थी जिसमें भगौतीपुर में 16 लाइटें लगाई गई जिसमें कुछ क्षेत्र अभी भी छूटे हुए हैं कांप फतेउल्लहपुर में अभी तक एक भी लाइट नहीं लगाई गई इसी को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है उनका कहना है कि जब कंपनी की लाइट अच्छी से लग रही है तो उसमें व्यवधान कैसा गर्मी का मौसम है अंधेरे में कीड़े मकोड़ों व जानवरों का डर बना रहता है संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि जल्द से जल्द पूरी ग्राम पंचायत में लाइट लगवाई जाते।