सूरतगंज/बाराबंकी
रिपोर्ट/दीपक सिंह सरल
भीषण गर्मी,कड़के की ठंड और बरसात में देश की सीमा पर रहकर देश सेवा करने वाले सेवानिवृत्त सैनिक यादवेंद्र प्रताप सिंह के 22 वर्षीय पुत्र वैभव सिंह निवासी रमुवापुर तेलवारी रामनगर बाराबंकी का आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर चयन हुआ और नियुक्ति पत्र घर पहुंचा तो वैभव सहित परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा।वैभव ने बताया उनकी शुरुआती शिक्षा अहमदाबाद गुजरात में और उसके बाद की शिक्षा बाराबंकी में हुई है।उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक अपने नाना राम बक्स सिंह को दिया। वैभव ने बताया हमारे नाना ने एक मजबूत संरक्षक के रूप में हमारा मार्गदर्शन किया और आज जो भी कुछ हूं उन्ही की बदौलत हूं।मेरे पिता यादवेंद्र प्रताप सिंह हमेशा मुझे यही शिखाते थे कि इमानदारी से की हुई मेहनत एक न एक दिन रंग जरूर लाती है।मेरी माता अंजली सिंह एक शिक्षिका है और उन्होंने हमेशा हमें नियमित रहने और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।वैभव ने अपने गुरुजनों दादी बाबा सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।