रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोंदौरा निवासी राधाकांत की बछिया बाहर बंधी थी सुबह परिजन जब उठे तो देखा कि बछिया मरी पड़ी है। उसके पीछे के हिस्से का मांस गायब है। वही बंधी दूसरी बछिया के भी पंजा लगा था। उसी गांव के निवासी श्रीनारायण की पड़िया पर भी जंगली जानवर ने पंजे से हमला किया था। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में हलचल मच गया।गांव में स्कूल के बगल जंगल है। ग्रामीणों ने जंगली जानवर को इसी जंगल में रहने की आशंका जताई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मगर कोई पदचिन्ह नहीं मिले टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा है।