एडिटर: कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में अयोध्या मंडल के पुलिस महानिरीक्षक आईजी के पी सिंह ने बाराबंकी जिले के समस्त क्षेत्र अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।महानिरीक्षक द्वारा बाराबंकी रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक पूणेंद्र सिंह की उपस्थिति में समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी गणों की बैठक कर उनके क्षेत्र में लंबित विवेचनाओं, उच्च अधिकारियों के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत की गई कार्यवाहियों व विभिन्न स्रोतों से प्राप्त लंबित प्रार्थना पत्र आईजीआरएस आदि की गहनता से समीक्षा की गई। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने तहसील हैदर गढ़ सीओ व रामसनेहीघाट सीओ को काफी लंबे समय से क्षेत्र में लंबित विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के शख्त आदेश दिए है।