दरियाबाद के इटौरा गाँव मे केले के खेत में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत एक कुत्ते का किया शिकार
रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/राजेश कुमार
बाराबंकी।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इटौरा गाँव मे गुरुवार की सुबह केले के खेत में एक तेंदुआ दिखने से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी है।दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के इटौरा मजरे मिश्र पुरवा गांव में लल्लन मिश्र के खेत मे तेंदुआ दिखने से कोहराम मच गया। गुरुवार की सुबह लल्लन अपने केले की खेत का निरीक्षण करने गये थे। तभी तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुआ देख शोर मचाया ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए ने एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया है।वन विभाग के एक अधिकारी और तेदुआ के बीच केले के खेत मे केवल कुछ मीटर की दूरी पर हुआ सामना।
पुलिस और वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल व बॉक्स लगाकर तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया गया।सैकड़ों की संख्या में आस पास तेंदुआ की खबर सुनकर केले के खेत के पास ग्रामीण दिखे।