रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी । स्वच्छता पर हम सभी को विशेष ध्यान देना होगा, हमारा गांव स्वच्छ रहेगा तो लोग स्वस्थ और निरोग रहेंगे । तन-मन से स्वस्थ व्यक्ति ही देश व राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। ये बातें ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने ब्लाक सभागार रामनगर में आयोजित एक दिवसीय खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए कही। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने आगे कहा कि हम सभी को मिलकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच को आगे बढ़ाना है। जब गांव स्वच्छ रहेगा तभी देश और प्रदेश स्वच्छ बनेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं अधिकारियों कर्मचारियों से अपील करते हुए ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि आप सभी लोग सरकार और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। शासन की योजनाओं को धरातल पर लाना और उनका बेहतर ढंग से क्रियान्वयन आप सभी की जिम्मेदारी है। सरकार के इस मिशन को संकल्प के रूप में लेना होगा। तभी स्वच्छ सुंदर एवं स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार होगी। खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को एस एल डब्ल्यू एस , के तहत कार्य योजना तैयार करके कार्य करना होगा।सूखा कचरा गीला कचरा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कैसे हो इस पर कार्य करना है। स्वच्छता की दिशा में हम लोग विभिन्न चरणों में कार्य करते हुए फेज टू में पहुंच गए हैं। गांवो के लोगों को प्रेरित करके उनके मनोभाव में परिवर्तन लाना होगा तभी सरकार के इस कार्यक्रम को हम लोग सफल बनाने में कामयाब होंगे। बी डी ओ श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि प्रथम चरण में रामनगर विकासखंड की 5 ग्राम पंचायतों सहादतगंज अनूप गंज मलौली त्रिलोकपुर एवं बडनपुर का चयन हुआ है। हम सभी को पूरे मनोयोग से काम करना सभी शासन की मंशा सफल हो पाएगी। इस कार्यक्रम में जॉइंट बी डी ओ राजेश कुमार तिवारी, एडीओ पंचायत राम आसरे ने भी अपने अपने विचार रखे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूरतगंज मसौली सिरौलीगौसपुर दरियाबाद पूरे डलाई, रामनगर ब्लाक के एडीओ पंचायत ,चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान सचिव तकनीकी सहायक मौजूद रहे प्रशिक्षकों के द्वारा उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया इस मौके पर सचिव अखिलेश दुबे प्रताप नारायण , मनोज मिश्रा ,कमलेश यादव आशीष यादव ,निखिल कनौजिया, तकनीकी सहायक जियाउल हसन राम प्रकाश वर्मा अभिषेक कुमार सुधीर कुमार सर्वजीत वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित थे। खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी एडीओ पंचायत राम आसरे सचिव अखिलेश दुबे मनोज मिश्रा, प्रताप नारायण आदि के द्वारा मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी का बुके भेंट कर स्वागत किया गया।