यात्रियों का कीमती सामान छीन कर चलती ट्रेन से कूद जाने वाले 4 शातिर चढ़े जीआरपी पुलिस के हत्थे , 3 लाख नगदी, जेवरात समेत 17 मोबाइल फोन बरामद

बाराबंकी।
जीआरपी पुलिस ने यात्रियों का सामान छीन कर चलती ट्रेन से कूद जाने वाले चार शातिर अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 मोबाइल फोन, जेवर और 3 लाख रूपये नगदी बरामद की है ।
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ सौमित्र यादव के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी बाराबंकी को उस वक़्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना अंजनी कुमार मिश्र की टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस तथा मुखबिर की सूचना पर मल्हौर रेलवे स्टेशन के आऊटर बाराबंकी छोर पर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । जामातलाशी के दौरान उनके कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत चार मुकदमों से सम्बन्धित मोबाइल , जेवरात , व नगदी आदि बरामद हुआ तथा अन्य थानों से सम्बन्धित 14 अन्य मोबाइल बरामद हुए । प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बाराबंकी अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक चारो गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किश्म के अपराधी है जो चलती ट्रेनों में रैकी करते थे उसके बाद यात्रियों के छोटे बच्चों को डिस्टर्ब कर बच्चों को रुला देते थे, परिजनों का ध्यान जब रोते हुए बच्चे में भटक जाता था तो ये उनका सामान लेकर चलती ट्रेन से कूद जाते थे । यह शातिर चोर विशेष रुप से ट्रेन के डिब्बे में शुरु की और आखिरी बर्थ के यात्रियों को ज्यादा निशाना बनाते थे ।कृष्ण कुमार शुक्ल खबर टुडे24