रामनगर/बाराबंकी
रामनगर पी.जी.कॉलेज में स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी अंगद सिंह व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी रामनगर सुश्री तान्या व पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने दीप प्रज्वलित करते हुए माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात रामकुमार सिंह के संचालन में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने मुख्य अतिथि व अथितियों का माल्यार्पण किया तथा विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।सर्वप्रथम कॉलेज की छात्रा ने मां सरस्वती की वंदना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अंगद सिंह ने पीजी कॉलेज रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में पीजी कॉलेज रामनगर चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी, सीता देवी पीजी कॉलेज बरौलिया, बिहारी लाल पीजी कॉलेज बेरिया के उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी दौर में महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की थी।जिसमें लगभग एक करोड़ छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण किया जाना था।उसे धरातल पर उतारने का कार्य तेजी से चल रहा है।उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति स्व: डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम का कहना था,कि छोटे सपने देखना पाप है बड़े सपने देखें,सपने वह नहीं जो सोते हुए देखे जाते हैं।सपने वह है जो रात में सोने नहीं देते। स्मार्टफोन और टेबलेट का दुरुउपयोग नही करके सदपयोग करें।जिससे आपका भविष्य उज्जवल एवं गौरव मय हो उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गरीब किसानों व छात्र-छात्राओं के हित के लिए तमाम सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। जिनका सीधा लाभ लाभार्थियों को प्राप्त हो रहा है। कालेज की सचिव एवं एसडीएम सुश्री तान्या ने कहा कि आप लोगों को सरकार के द्वारा स्मार्टफोन व टेबलेट दिया गया है। देश दुनिया से जुड़कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए उचित माध्यम है। परंतु इसका दुरुपयोग ना करके सदुपयोग किया जाए,तभी अच्छी शिक्षा प्राप्त करना संभव है। देश व प्रदेश के भविष्य को सवारने का कार्य आपकी जिम्मेदारी है।तत्पश्चात छात्र छात्राओं को क्रमवार मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने 588 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित किये। जिसे पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी, ब्लाक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह कस्बा चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार शुक्ला,मंडल अध्यक्ष महादेवा शैलेंद्र सिंह,हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार वर्मा, डॉ अखिलेश पटेल, डॉक्टर के के सिंह ,डॉ के.पी.,विश्वेश कुमार मिश्र,सहित समस्त प्राध्यापक व महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल