रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 9-5- 2022 को थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण अंकित कुमार पुत्र स्वर्गीय जय पाल निवासी डी एस 1047 सेक्टर डी एल डी ए कॉलोनी कृष्णा नगर थाना कृष्णा नगर जनपद लखनऊ दूसरे अभियुक्त अशफाक पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी थोरथिया थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी तीसरे अभियुक्त मोइनुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी अहमदपुर थाना जैदपुर को रामनगर के केसरीपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के पास से 450 ग्राम मारफीन बरामद किया गया।उक्त संबंध में थाना रामनगर पर मुकदमा संख्या 281- 283/ 2022 धारा 8/2 1 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। 450 ग्राम अवैध मार्फिन बरामद करने में रामनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उपनिरीक्षक रणबीर सिंह उप निरीक्षक विश्व बंधु सिंह कांस्टेबल प्रदीप सिंह कांस्टेबल जीउत यादव कांस्टेबल अजय यादव थाना रामनगर जनपद बाराबंकी संयुक्त रूप से पकड़ने में शामिल रहे।