रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी:महादेवा की तरफ से सवारियां लेकर आ रहा टेम्पो केसरीपुर क्रासिंग के समीप हाइवे पार करते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी,जिसके चलते टेम्पो पलट गया। जिससे उस पर सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर पांच लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार आज रविवार को विक्रम टेम्पो संख्या यूपी 35 टी 3252 रानीगंज से सवारियां लेकर चालक शहजादे पुत्र शुबराती रामनगर आ रहा था। सुबह करीब दस बजे जब वह केसरी पुर रेलवे क्रासिंग मोड़ के पास पहुंचा तभी गणेशपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक के चालक ने टेम्पो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते टेंपो पलट गया।उसमें सवार 42 वर्ष नेम चंद्र पुत्र भवन निवासी चैनपुरवा मजरे कजियापुर थाना रामनगर 35 वर्षीय राजरानी पत्नी राजाराम निवासी करनैलगंज जनपद गोंडा 60 वर्षीय खुशीराम पुत्र रामलाल निवासी बैराना मऊ मझारी थाना मोहम्मदपुर खाला,50 वर्षीय कांता पत्नी राजकिशोर निवासी रकसलिया थाना परसपुर गोंडा, 9 वर्षीय नेहा पुत्री सरवन निवासी थाना धनावा जनपद गोंडा व 12 वर्षीय नीतीश पुत्र संगम लाल निवासी धनावा जनपद गोंडा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत सिंह यादव आरक्षी विनय वर्मा व नरेंद्र के द्वारा घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया।जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नेहा,रूबी,नेमचंद, मनभावना,कांता की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया वही टेंपो चालक भी मौके से फरार हो गया।