रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।धर्म जागरण बाराबंकी के द्वारा सुंधियामऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के पश्चात भीषण गर्मी के चलते यात्रियों को जल पिलाकर एक पुनीत कार्य किया। धर्म जागरण के कार्यकर्ताओं ने पहले सभी यात्रियों को मिष्ठान खिलाया उसके बाद यात्रियों को शुद्ध शीतल जल पिलाया। धर्म जागरण से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता संगीत कुमार पाठक जी जिला विधि प्रमुख के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धर्म जागरण के कार्यकर्ता गण रेल यात्रियों को मिष्ठान खिलाकर शीतल स्वच्छ पवित्र जल पिलाया जिला संयोजक शासकीय अधिवक्ता अमित अवस्थी जी अजय पटेल प्रधान सादुल्लापुर प्रधान आलापुर सहायक अधिवक्ता शालिग्राम जी बजरंग दल प्रखंड कॉलेज विद्यार्थी प्रमुख विनय कुमार वर्मा सुढ़ियामऊ हरीश कुमार वर्मा शीतल वर्मा मनोज यादव देशराज कश्यप विवेक मौर्या आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग कर रेल यात्रियों को जल पिलाया तत्पश्चात लोहारी ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में बैठक कर समाज में फैली कुरीतियों के विरुद्ध कार्य करने व स्वस्थ समाज बौद्ध धर्म के प्रति लोगों को जागृत कर लोगों में समाज सेवा भाव को भी जागृत करने का कार्य किया।