हैदरगढ़/बाराबंकी
रिपोर्ट/आशीष मिश्रा
कंस के द्वारा किए गए अत्याचारों से धरती पर पाप का बोझ बढ़ने पर देवताओं के प्रार्थना बंधन पर भगवान ने अवतार लिया यह बात कथावाचक बृजेश शास्त्री ने बहुत आधा में आयोजित भागवत कथा में कहीं हैदर गढ़ तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर बहुत था धाम में ब्रह्मलीन परम संत 1008 स्वामी करुणेश जी महाराज के आश्रम में विगत कई दिनों से हो रही श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का पाठ प्रतिदिन मंत्र उच्चारण के साथ पंडित धीरज शास्त्री द्वारा विधि विधान से कराया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा वाचक डॉ बृजेश शास्त्री ने आगे कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म धरती पर पाप बढ़ने से हुआ संत महात्माओं देवताओं की तरुण पुकार सुनकर लीलाधारी ने कंस जैसे अत्याचारी को मूर्ति देने के लिए प्रकट हुए भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया श्रोताओं को मथुरा वृंदावन जैसा आनंद मिल रहा था फूलों की वर्षा भजन कीर्तन के साथ उत्सव मनाया गया इसी क्रम में श्री राम युवा सेना संगठन के लखनऊ जिला अध्यक्ष नीरज अवस्थी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पहुंचकर बृजेश शास्त्री को अंग वस्त्र पहनाकर उनसे आशीर्वाद लिया जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ला धर्म जागरण प्रमुख पंडित शशांक दीक्षित संगठन महामंत्री मधुकर मिश्रा राघवेंद्र प्रताप सिंह विकास शुक्ला विनय सिंह गोलू मिश्रा विकास पांडे दीपक सिंह राजा शुक्ला शैलेंद्र दीक्षित विकास तिवारी कुलदीप शुक्ला देवेंद्र गिरी हनुमान विश्वकर्मा मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर सर्वेश जी के भजनों पर श्रोता मस्ती में झूमने लगे कार्यक्रम के संरक्षक रमेश शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का श्रोताओं का आभार जताया कार्यक्रम में मथुरा वृंदावन से आए योग्य कलाकारों द्वारा शंकर पार्वती जी की झांकी व श्री कृष्ण वासुदेव की झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिस की उपस्थिति श्रोताओं ने काफी सराहना की श्रीमद् भागवत कथा सुनने वालों में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।