रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 25 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। प्राप्त विवरण के अनुसार 25 वर्षीय लालू यादव पुत्र सियाराम यादव बिठौरा निवासी ने बीती गुरुवार की देर रात गले में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। शुक्रवार की सुबह जब परिजनों ने घर के कमरे में यह दृश्य देखा तो आश्चर्यचकित रह गए। परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करने के पश्चात पीएम के लिए भेज दिया।