नवागत एस डी एम तान्या रामनगर सी एच् सी के ऑफिस में निरीक्षण करती हुई।
रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ आदर्श सिंह के आदेशानुसार सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का नवागत महिला उपजिला अधिकारी तान्या पहुँचकर करीब 3:45 मिनट पर औचक निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिसमें उन्होंने लैब व मशीनों में सी बी सी, केएफटी, लिवर फेंस टेस्ट मशीनों द्वारा जांच ना होने की जानकारी ली तो उन्हें सी एच सी के डॉक्टरों ने बताया की रीजेंट ना होने के कारण जांच बाधित हो रही है। कई बार डिमांड भी भेजा जा चुका है लेकिन अभी तक रीजेंट उपलब्ध नहीं हुआ है।इसके साथ ही उप जिला अधिकारी ने औषधि वितरण रजिस्टर चेक किया। ओ पी डी रात्रि में कितने मरीज आये तथा प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया।वही अस्पताल में उचित साफ-सफाई ना होने के कारण स्वच्छता को लेकर सख्त निर्देश भी दिए।इस मौके पर डॉ आशीष सिंह ,डॉ ज्ञानेंद्र भारती, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नीरज वर्मा ,एक्स-रे टेक्नीशियन एसएस वर्मा, समीर अहमद, फार्मासिस्ट अवधेश गुप्ता, वार्ड बॉय राजू वर्मा सहित सुपरवाइजर उपस्थित रहे।