हैदर गढ़/बाराबंकी
रिपोर्ट/आशीष मिश्रा
जनपद में अवैध शराब के परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना संकलन के क्रम में पुलिस को ज्ञात हुआ था कि अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होकर पश्चिम बंगाल व बिहार राज्य को भेजा जा रहा था जिस के क्रम में दिनांक 29,04,2022 स्वाट व थाना हैदरगढ़ की संयुक्त टीम ने लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे ग्राम अंचल स्कूल के पास एक अंतर्जनपदीय अवैध शराब तस्कर विजय कुमार चौहान पुत्र छत्रपाल निवासी देवी रोड कोटद्वार गढ़वाल उत्तराखंड हाल पता पोंटा साहिब थाना पटना साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर कब्जे से 450 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद कर लिया अभियुक्त के विरुद्ध थाना हैदरगढ़ पर मुकदमा अपराध संख्या 122 धारा 419 420 467 468 471 भारतीय दंड वी एवं साथ 606372 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभी तो द्वारा बताया गया की शराब को चंडीगढ़ से कोलकाता होकर जा रहे थे इस शराब को ट्रक के मालिक भगवान दास पुत्र मोदी राम निवासी डोब्री शलवाला थाना व तहसील पटना साहिब जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश में आलू के फर्जी बिल वह बिल्टी तैयार करा कर ट्रक में अंग्रेजी शराब व बीयर लादकर पीछे से आलू के बोरे में रखकर कोलकाता ले जाने के लिए बताया गया था गिरफ्तार अभियुक्त गणों में विजय कुमार चौहान पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी देवी रोड कोटद्वार गढ़वाल उत्तराखंड व 250 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 200 पेटी अवैध बियर वह एक ट्रक सहित ₹45 नगद बरामद किए गए जिससे हैदर गढ़ पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई उक्त टीम में प्रभारी निरीक्षक हैदर गढ़ बृजेश कुमार वर्मा उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव कांस्टेबल विशाल शुक्ला कांस्टेबल शुभम अवस्थी होमगार्ड शैलेश तिवारी प्रभारी स्वाट टीम करुणेश कुमार पांडे सहित आबकारी टीम के अखिलेश्वर नाथ सिंह मौजूद रहे
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम देकर पुरस्कृत किया गया