रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बीती शुक्रवार की रात कस्बा रामनगर में तिलक समारोह में शामिल होने गए एक पत्रकार की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। प्राप्त विवरण के अनुसार बीते शुक्रवार की रात हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार एसपी शुक्ला अपनी बाइक संख्या यूपी 41 पी 8092 से कस्बे की सीता राम कॉलोनी में एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल एस बी पी एम स्कूल के गेट के सामने खड़ी कर दी थी। तिलक समारोह से जब वह वापस लौटे तो मोटरसाइकिल गायब मिली। काफी खोजबीन करने के बाद जब मोटरसाइकिल का पता नहीं लगा तो उन्होंने स्थानीय थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी किए जाने की लिखित तहरीर दी है।