रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
सरयू नदी में चल रहे ड्रेजिंग व सिल्ट सफाई कार्य का जिलाधिकारी डा. आदर्श सिह ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।ज्ञात हो कि सरयू नदी से सटे हुए गांव में हो रही कटान को रोकने के लिये बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खंड कानपुर द्वारा ड्रेजिंग मशीन से सिल्ट सफाई एवं पोकलैंड मशीनों से सिल्ट निकालने का कार्य किया जा रहा है।मशीनों द्वारा नदी से सिल्ट निकालकर कटान वाले क्षेत्र की तरफ इकट्ठा किया जा रहा है तथा पोकलैंड मशीन द्वारा सफाई कर जलधारा के प्रवाह को सीधा किया जा रहा है।जिससे नदी के पानी का बहाव अवरुद्ध ना हो।शनिवार को जिला अधिकारी डॉ आदर्श सिंह व अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सरयू नदी पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे।जिला अधिकारी और अपर जिला अधिकारी मोटर बोट पर सवार होकर कार्यों का अवलोकन किया।जिला अधिकारी ने मौके पर मौजूद सिंचाई एवं बाढ़ कार्य खंड बाराबंकी के अधिशासी अभियंता शशिकांत सिंह व बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खंड कानपुर के एस डी ओ शशांक कुमार को निर्देशित किया कि आगामी 15 जून तक हर हाल में कार्य पूरा हो जाना चाहिये।नदी से निकालकर इकट्ठा की जा रही है बालू को वर्षा व बाढ़ आने के पूर्व खनन विभाग के माध्यम से नीलामी कराई जाय।जिससे राजस्व बढ़ सके और कटान भी ना हो।इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुश्री तान्या अवर अभियंता अश्वनी सिंह प्रदीप तिवारी हल्का लेखपाल नूर मोहम्मद मौजूद रहे।