रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
विकासखंड रामनगर के ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र देकर ब्लॉक रामनगर कार्यालय एवं परिसर का कायाकल्प कराने के लिए अतिरिक्त धनराशि दिलाए जाने की मांग सहित विकास खंडों में ग्राम पंचायतों की तरह क्षेत्र पंचायतों में भी मनरेगा के द्वारा कार्य कराए जाने व सरकार के द्वारा की गई घोषणा का हवाला देते हुएं उस पर अमल कराए जाने की मांग की है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य को बाराबंकी में सौंपे गए पत्र में ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने कहा है कि प्रमुख सचिव ग्राम विकास के द्वारा सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर ग्राम पंचायतों की भांति क्षेत्र पंचायत में भी मनरेगा योजना शुरू किए जाने को कहा गया था इसी बीच विधानसभा चुनाव के चलते चुनावी आचार संहिता लागू हो जाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सके। ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने जनपद के सभी 15 विकास खंडों में ग्राम पंचायतों की तरह क्षेत्र पंचायतों में भी मनरेगा के द्वारा कार्य कराए जानें, खंड विकास अधिकारियों की चरित्र पंजिका लिखने एवं पंचायत सचिवों का स्थानांतरण एक ग्राम पंचायत से दूसरी ग्राम पंचायत में करने का अधिकार दिलाये जाने की मांग की है। इसके अलावा रामनगर विकासखंड का कायाकल्प जीर्णोद्धार आधुनिक सुविधाओं के अनुसार कराए जाने के लिएं अतिरिक्त धनराशि शासन स्तर से दिलाए जाने की मांग की। उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य को सौंपे गए पत्र में ब्लाक प्रमुख ने कहा है कि रामनगर ब्लाक कार्यालय में सन 1965 में कुछकमरे बनवाए गए थे। जो पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं। ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने पूरे ब्लाक कार्यालय एवं परिसर का कायाकल्प कराने के लिए अतिरिक्त धनराशि दिलाएं जाने की मांग की है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ब्लाक प्रमुख को बहुत ही जल्द मांगों को पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया है।