दरियाबाद/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल
सवा लाख रुपये के सोने की चेन व झाला पर दो महिलाओं ने हाथ किया साफ
जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट के दरियाबाद में खरीदारी करने पहुंची दो महिलाओं ने एक लाख से अधिक के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। महिलाओं की चोरी की करतूत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
दरियाबाद के अलियाबाद में अतहर की सराफा की दुकान है।अतहर ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर एक युवक के साथ दो महिलाएं दुकान पर आभूषण देखने पहुंचीं। चेन, झाला, झुमकी व अगूंठी दिखाई गई। इस दौरान महिलाएं दूसरा जरूरी काम बताकर जाने लगीं। दुकानदार को बगैर कुछ खरीदारी किए उनके अचानक लौटने पर शक हुआ तो एक महिला को शक के आधार पर रोका। हाथ में लिए जेवरात को दिखाने को कहा तो उसने घूमते हुए दूसरी महिला के हाथ में पकड़ा दिया।तभी दूसरी महिला ने झांसा देते हुए कहा कि भरोसा नहीं है तो यह मेरे रुपये रख लीजिए। लौटकर आएंगे तो सामान खरीदारी करेंगे। इसके बाद चली गईं। महिलाओं के वापस न आने पर दुकानदार ने देखा कि करीब सवा लाख रुपये के सोने की चेन व झाला गायब हैं। पीड़ित ने अलियाबाद चौकी पर शिकायत की है। चौकी प्रभारी अलियाबाद अजय पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है। सीसीकैमरा के फुटेज देखे गए हैं। जेल अधीक्षक को धमकाकर वसूली की कोशिश करने वाले की तलाश