रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर तहसील क्षेत्र के पुराने गणेशपुर मोड़ चौराहे पर उज्जवल टाइल्स सीमेंट ईंट उद्योग प्रतिष्ठान का सुंदर शुभारंभ शुभ मुहूर्त में पंडित विमल मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया।इसी शुभ मौके पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि रामशरण पाठक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया।उज्जवल टाइल्स के संचालक ललित कुमार पांडे ने माल्यार्पण कर अतिथियों का सम्मान सत्कार किया।इसी दौरान ब्लॉक प्रमुख ने तराई क्षेत्र में आरंभ हो रहे इस नवीन उद्योग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये खुशी का अवसर है इस उद्योग से कई दर्जन लोगों को काम मिलेगा साथ ही अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर उद्योगों की ओर अग्रसर होंगे।इस मौके पर मीतपुर के ग्राम प्रधान रामसिंह रावत,सुधीर मिश्र ,अविनाश अरोड़ा, अमरेश शुक्ल,अधिवक्ता चैतन्य नारायण, अशोक सिंह, देवदास पांडे, प्रेम नारायण दुबे, व संजीव जैन सहित अन्य सम्मानित ग्रामवासी व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।